मुंबई| टेलीविजन चैनल जी टीवी का आगामी धारावाहिक सदियों पुराने अंधविश्वास को तोड़ने और जागरूकता फैलाने पर आधारित है।
बिहार की मिथिला क्षेत्र की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘काला टीका’ 2 नवंबर से शुरू होगा। यह दो छोटी लड़कियों की जिंदगी पर आधारित है, जिनका जीवन अंधविश्वास से जुड़ा है।
इस धारावाहिक में काली (सरगम खुराना) नाम की छोटी लड़की है, जिसे ‘काला टीका’ जैसा माना जाता है। वहीं वह दूसरी लड़की (अदा नारंग) के भले के लिए काली उसकी परछाई की तरह साथ रहती है। ‘काला टीका’ अंधविश्वास का प्रतीक है।
जी टीवी व्यापार प्रमुख प्रदीप हेजमदी ने कहा, “एक जिम्मेदार प्रसारक के रूप में हमारे कार्यक्रम की सामग्री हमेशा जनता की मानसिकता को बदलने का प्रयास करती है। इसका उद्देश्य सदियों पुरानी मान्यताओं से सवाल कर दर्शकों से सवाल करना है।” धारावाहिक में मीता वशिष्ठ, दलजीत कौर भनोट और भूपिंदर सिंह जैसे कलाकार भी हैं।