कश्मीर में ठंड से पूर्व सर्द मौसम

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के अधिकांश इलाकों में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के लेह कस्बे में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

स्थानीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “श्रीनगर में रात में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य तापमान से पांच डिग्री कम है।” अधिकारी ने हालांकि कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू एवं कश्मीर में मौसम शुष्क बना रहेगा।

अधिकारी ने कहा, “श्रीनगर में आज (बुधवार) आसमान साफ रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।” पर्यटक स्थल गुलमर्ग और पहलगाम में भी न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे पहुंच गया है। जम्मू शहर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पिछले सप्ताह कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र के ऊंचाई वाले सभी इलाकों में बर्फबारी हुई, जिसकी वजह से निचले इलाकों में शीत हवाएं चल रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com