नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्थित राज्य अतिथि गृह ‘केरल हाउस’ ने हिंदू सेना की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद अपनी व्यंजन सूची से गोमांस करी को हटा लिया है। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)में गोमांस की बिक्री पर कानूनी रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है।
केरल हाउस में गोमांस परोसे जाने की शिकायती कॉल के बाद सोमवार को 20 पुलिस अधिकारियों की एक टीम केरल हाउस पहुंची। कॉलर की पहचान हिंदू सेना के नेता विष्णु गुप्ता के रूप में की गई है।
नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जतिन नरवाल ने बताया, “पुलिस नियंत्रण कक्ष को शाम करीब 4.15 बजे यह कॉल मिली, जिसमें दक्षिण पंथी समूह से संबंधित होने का दावा करने वाले कॉलर ने कहा कि केरल हाउस में गोमांस परोसा जा रहा है।”
नरवाल के मुताबिक, देश में पिछले कई सप्ताहों में गोमांस बिक्री और खाने से संबंधित अप्रिय घटनाएं सामने आने के बाद तथ्यों की जांच के लिए एक पुलिस टीम केरल हाउस गई थी। पुलिस टीम वहां कई घंटों तक रही। वहीं, केरल हाउस के मुताबिक, वहां के भोजनालय में केवल भैंस का मांस परोसा जाता है जिसे ‘गोमांस’ कहा जाता है, लेकिन अब उसे भी व्यंजन सूची से हटाने का निर्णय लिया गया है।