लुधियाना| बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अल्का याग्निक के साथ एक क्लब में बदसलूकी करने का मामला सामने आया है| अल्का लुधियाना सुतलज क्लब में एक प्रोग्राम के लिए पहुंची थीं| जानकारी के अनुसार वहां शराब के नशे में धुत क्लब के स्टाफ ने उनके साथ मिसबिहेव किया| इस बारे में अल्का के मैनेजर ने पुलिस और क्लब के प्रेसीडेंट से शिकायत की है|
खबर के अनुसार आरोपी व्यक्ति शराब के नशे में धुत था और अल्का के साथ फोटो खिचवाना चाहता था, जब अल्का ने इसके लिए मना किया तो वह बदसलूकी करने लगा| इस मामले को लेकर डिप्टी कमिश्नर ने क्लब के जनरल सेक्रेटरी रोहित दत्ता को एक शोकॉज नोटिस भेजा है|
जनरल सेक्रेटरी दत्त ने इस बारे में बताया कि आरोपी से इस बारे में पूछा था| उसने जवाब दे दिया है जिसे क्लब के प्रेसिडेंट के पास भेज दिया गया है| बहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर अन्य क्लब मेंबर्स का कहना है कि 2016 में चुनाव होने वाले हैं और हो सकता है कि किसी को बदनाम करने के लिए इस मामले को उठाया जा रहा हो|
क्लब के अन्य सदस्यों ने अल्का याग्निक की शिकायत पर सवाल उठाते हुए कहा कि, यह सब होने वाले चुनावों की राजनीति है| उन्होंने (अल्का याग्निक) घटना के वक्त तुरंत अलार्म क्यों नहीं बजाया| शिकायत भी घटना के एक हफ्ते बाद की गयी है, तो यह भी तय नहीं है कि असल में यह शिकायत अल्का याग्निक की तरफ से हऐ भी या नहीं| गौरतलब है कि आरोपी ने इस मामले को लेकर अभी तक कुछ नहीं कहा है|