मुंबई। बिग बॉस के घर से इस बार टीवी एक्ट्रेस रूपल त्यागी बाहर हो गई हैं। पिछले हफ्ते रूपल के एक्स ब्यॉयफ्रेंड अंकित बाहर हुए थे और इस बार रूपल बाहर हुई हैं। इस हफ्ते नॉमिनेटेड लोगों में अमन वर्मा, रिमी सेन, मंदना करीमी और प्रिंस सुरक्षित बच गए।
घर से जाने से पहले रूपल को एक स्पेशल पावर दी गई। रूपल ने अपनी स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए प्रिंस और सुयश को दोबारा बंधन में बांध दिया। घर से बाहर होते ही रूपल ने मॉडल मंदना पर खूब निशाना साधा। रूपल ने कहा कि घर में सबसे मतलबी मंदना हैं।
रूपल ने जब घर में एंट्री की थी तो यही लग रहा था कि रूपल और उनके एक्स ब्यॉयफ्रेंड के बीच कुछ तीखी नोंकझोक देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अंकित पहले ही हफ्ते बाहर हो गए और दूसरे हफ्ते रूपल बाहर हो गईं।