कनाडा| कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में पर्यटकों को ले जा रही एक नौका के डूब जाने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। इस नौका में 27 लोग सवार थे।
संयुक्त राहत समन्वय केन्द्र(जेआरसीसी) के प्रवक्ता ने बताया कि यह नौका पर्यटकों को टोफिनों के तट पर व्हेल मछली दिखाने के लिए ले जा रही थी लेकिन यह डूब गई।
उन्होंने बताया कि कल नौका ने डूबने से पहले स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे आपात सिग्नल भेजे थे और उसी स्थान पर लोगों की तलाश के लिए सेना के हैलिकाप्टरों और विमानों को भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनेक तटरक्षक पोत भी लापता लोगों की तलाश में जुट गए हैं।
जेमी के व्हेलिंग स्टेशन एंड एडवेंचर सेंटर के एक कर्मचारी ने कहा कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का पता लगाना प्राथमिकता है और इसके लिए स्थानीय मछुआरों की भी सहायता ली जा रही है। गौरलतब है कि यह क्षेत्र व्हेल मछली के लिए प्रसिद्ध है और बड़ी संख्या में पर्यटक यहां व्हेल मछली देखने आते हैं।