पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को मिलेगी भारतीय नागरिकता !

मुंबई। बेहद मशहूर पाकिस्तानी गायक अदनान सामी भारत के नागरिक बन सकते है। उन्हें जल्द ही यहाँ की नागरिकता मिल सकती है। अदनान दो बार भारत की नागरिकता के लिये आवेदन कर चुके हैं। वह पिछले 14 सालों से भारत में रह रहे हैं।

यहाँ बता दें कि भारत सरकार ने अगस्त में ही अदनान को जब तक चाहें भारत में रहने के लिए मंजूरी दे दी है। लाहौर में जन्मे अदनान सबसे पहले एक साल के वीजा पर 2001 में भारत आए थे और तब से वीजा एक्सटेंशन करवा रहे हैं।

 

एक साक्षात्कार में अदनान सामी ने कहा था कि 14 सालों से मैं यहां रह रहा हूं। जितना समय मैंने भारत में बिताया है, उतना कहीं नहीं बिताया। इसलिए मैं इस देश से जुड़ाव महसूस करता हूं। मेरे लिए यह एक घर की तरह है।

पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को भारत की नागरिकता प्रदान किए जाने की तैयारी संबंधी खबरों पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर आखिरी फैसला करेगी। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह भारतीय नागरिक बनने के इच्छुक क्यों हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com