नयी दिल्ली। सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने 200 निजी सुरक्षा गार्डों की सेवा लेने का फैसला किया है। इन सुरक्षा गार्डों को मार्शल के तौर पर डीटीसी की बसों में तैनात किया जाएगा। डीटीसी जल्दी ही सुरक्षा एजेंसी के चयन के लिए निविदाएं जारी करेगी और एक महीने के भीतर, पहले चरण में 200 निजी सुरक्षा गार्डो को मार्शल के तौर पर तैनात किया जाएगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी मीडिया को बताया कि, वर्तमान में करीब 2,000 होमगार्ड डीटीसी बसों में गश्त कर रहे हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। इसे ध्यान में रखते हुए, बसों में प्रायोगिक तौर पर मार्शलों की तैनाती के लिए 200 निजी सुरक्षा गार्डों की सेवा लेने का फैसला किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के इस फैसले का अच्छा परिणाम आने पर दूसरे चरण में और अधिक सुरक्षा गार्डो की तैनाती की जाएगी। आपको बता दे कि अधिकारी ने यह भी बताया कि, इन सुरक्षा गार्डों को अनुबंध के आधार पर तैनात किया जाएगा और वे लोग बसों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। इन सुरक्षा गार्डों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे कि वे वाहनों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले सभी अपराध से निपट सकें।
डीटीसी के प्रवक्ता डॉक्टर आर एस मिन्हास ने बताया कि निजी सुरक्षा गार्ड निगम की बसों में सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सरकार इन सुरक्षा गार्डों को वाकी टाकी से लैस करेगी ताकि वे एक दूसरे से संपर्क स्थापित कर सकें। आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले किया गया वादा था कि, वह राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बसों में मार्शल तैनात करेगी।