मुंबई| अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सुल्तान’ की सफलता का जश्न मना रहे सलमान को इसी फिल्म की शूटिंग के संदर्भ में दिए गए ‘दुष्कर्म पीड़िता जैसे अनुभव’ के विवादस्पद बयान के लिए कड़ी आलोचनाएं झेलनी पड़ी| सलमान का कहना है कि वह जो कहते हैं उसका कुछ और भी मतलब निकाल लिया जाता है|
अभिनेता से जब पूछा गया कि क्या उन्हें यह महसूस हुआ है कि इस विवाद से उन पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि उनके प्रशंसक अब भी उनका समर्थन कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि “नहीं. मैं ऐसा कुछ नहीं सोचता| मेरे लिए पिछली फिल्म में दिया गया मेरा प्रदर्शन मायने रखता है| यही काम करता है| यहीं से सारी चीजें शुरू हुई थीं, जब यह किस्सा खत्म हो जाएगा, तो नई चीजों की शुरुआत होगी|
विवाद के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने इस टालते हुए कहा कि क्या मुझे आपको कोई ऐसा मामला देना चाहिए, जिस पर आप अगले दो सप्ताह तक चर्चा कर सकें| अगर मैं कुछ नहीं कहता, तो मैं नीरस हूं| देखिए, मैं आपके काम की जिम्मेदारी को समझता हूं, लेकिन अगर मैं कुछ कहता हूं तो लोगों को यह बात पसंद नहीं आएगी|