रुद्रप्रयाग | बाबा केदार नाथ दर्शन को आने वाले यात्रियों को लंबी लाइन में खड़े होकर घंटों प्रतीक्षा नहीं करना पड़ेगा । जिला प्रशासन ने यात्रियों के दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था शुरू करने जा रही है |’क्यू मैनेजमेंट’ तहत 15 अगस्त से यात्रियों को टोकन देने की व्यवस्था शुरू कर दिया जाएगा ।
इससे यात्रियों काफी दिक्कतें कम हो जाएगी। खासकर तब, जब यात्रा का पीक सीजन होता है। बरसात खत्म होने के बाद एक बार फिर से यात्रियों की भीड़ बढ़ जाएगी और यात्रियों को दर्शनों के लिए नंबर लगाना पड़ेगा।
इसे देखते हुए प्रशासन ने ‘क्यू मैनेजमेंट’ के तहत यात्रियों को टोकन जारी करने का निर्णय लिया है। इस व्यवस्था के शुरू होने से मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रित रहेगी और यात्रियों को दर्शन के लिए कतार में भी खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
टोकन सीरीज व्यवस्था के तहत ‘ए’ से ‘जे’ तक सीरीज में 10 विभिन्न रंगों के टोकन जारी किए जाएंगे। ‘ए’ सीरीज में 50 अंक तक अंकित होंगे। इसी तरह अन्य रंग के टोकनों में भी 50 नंबर अंकित किए जाएंगे। इन टोकन में एक तरफ अक्षर और दूसरी तरफ नंबर अंकित होगा।