देहरादून। भारी बारिश में शुक्रवार रात गोमुख जाने वाले रास्ते की चिड़बासा के पास पुलिया और देवगाड़ की पुल बहने से रास्ता बंद हो गया। इससे गंगोत्री नेशनल पार्क में 70 यात्री और कावड़िएं फंस गए। सभी सुरक्षित हैं। प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए टीमों को रवाना कर दिया है। ।
उत्तरकाशी में भारी बारिश से भागीरथी नदी का जलस्तर अधिक बढ़ गया और नदी का पानी गंगोत्री मंदिर तक पहुंच गया है। गंगोत्री से छह किलोमीटर की दूरी पर कनखू बैरियर के पास देवगाड़ पर बना पक्का पुल तथा 9 किलोमीटर दूर चीड़बासा पास पुलिया बह गई है। इन स्थानों पर 70 यात्रियों के फंसे हुए होने की सूचना है।
इनको निकालने के लिए एनडीआरएफ, राजस्व व वन विभाग की टीमों को मौके पर रवाना किया गया है। गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंजर प्रताप पंवार ने बताया कि यात्रियों को निकालने के लिए पुलिया बनाई जा रही है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।