मुंबई। एक के बाद एक सफल फिल्में दे रहे सुपरस्टार सलमान खान का मानना है कि पिता सलीम खान उनके सबसे बड़े आलोचक हैं।यह पूछे जाने पर कि उनका सबसे बड़ा आलोचक कौन है, सलमान ने मीडिया से कहा, “मेरे डैड मेरे सबसे बड़े आलोचक हैं, इसलिए उनकी प्रतिक्रिया जरूरी है। जब कभी वह फिल्म देखकर लौटते हैं तो कहते हैं कि इसे भूलकर अगली फिल्म के लिए मेहनत शुरू कर दो।”
यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पिता उनके लिए कोई स्क्रिप्ट लिख रहे हैं? उन्होंने कहा, “मेरे डैड फिलहाल लेख लिख रहे हैं, ट्वीट कर रहे हैं और वह शानदार हैं..।”
सलमान ने बताया कि पिछले कुछ सालों से वह बड़े सोच-विचारकर फिल्में चुनते हैं।
उन्होंने कहा, “मैं बहुत चूजी हूं। पहले मैं किसी भी तरह की फिल्में कर लेता था, लेकिन अब मैं फिल्में सोच-विचारकर करता हूं।”