लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भारत स्वच्क्षता मिशन का असर अब महानगरों में ही नहीं बल्कि गांवों में भी दिखने लगा है। लोग अब खुले में शौच जाने से तौबा करने लगे है। कुछ जो लोग अभी भी खुले में शौचजाते है तो उन्हेंषर्मिदा करने के साथ अपमानित किया जाने लगा है।
इस मिषन के तहत अब गांवों में जमकर शौचालय बनाये जा रहे है। फिर भी लोग बाहर जाते है। वाराणसी के आरजीलाइन ब्लाक के दयापुर गांव में तो हद हो गयी। यहां पर एक युवक गत दिनों खुले में शौच जा रहा था।
तभी ग्राम प्रधान के समर्थकों ने पुलिस को बुला दिया। सूचना पर पहुंची लोहता थाने की पुलिस ने उस युवक को थाने ले आयी। करीब दो घंटे तक हवालात में रखने के बाद निजी मुचलके पर उसे छोड दिया गया। पुलिस ने उस युवक को यह भी धमकी दी कि अ ब वह दोबारा खुले में शौच नहीं जायेगा।