लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा यूपी में कोई दूसरा चेहरा नहीं है। इसीलिए वह हर कार्यक्रम को मोदी से जोडकर ही आयोजित करती है। गत दिनों इलाहाबाद में हुई कार्यसमिति तरह वह प्रदेष कार्यसमिति को मोदी के भाषण के साथ ही खत्म कराना चाहती है।
इसीलिए प्रदेश कार्यसमिति को बार बार स्थगित कर अब गोरखपुर में करने का मन बनाया है क्योंकि गोरखपुर में मोदी 22 जुलाई को एम्स एवं खाद कारखाने की सिलान्यास करने आ रहे है। सांसद केशव प्रसाद मौर्या के यूपी भाजपा की कमान संभालने के बाद अब तक कोई कार्यसमिति का आयोजन नहीं किया गया। यह कार्यसमिति पहले मुरादाबाद में 11 एवं 12 जुलाई को आयोजित की गयी।
इसके बाद इसे झासी में 16 एवं 17 जुलाई को आयोजित किया गया। कल इस बाबत पार्टी मुख्यालय से कार्यक्रम एवं इसमें शामिल होनें वाले नेताओं का नाम भी तय कर प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया। लेकिन कुछ ही देर में भाजपा ने एक और प्रेसनोट जारी कर इस बैठक के स्थगित करने की सूचना दी।
अब यह कयास लगाये जा रहे है कि नरेन्द्र मोदी का 22 जुलाई को गोरखपुर में कार्यक्रम तय है। वह यहां पर गोरखपुर एम्स तथा खाद के कारखाने का सिलान्यास करने आ रहे है। इसीलिए यह कार्यसमिति गोरखपुर में 21 एवं 22 जुलाई को आयोजित की जा सकती है। हालाकि इसकी अधिकृत जानकारी पार्टी द्वारा नहीं दी गयी है।