नई दिल्ली। एक्टर विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, रितेश देशमुख और उर्वशी रौतेला ने आगामी फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ की रिलीज से पहले इसकी ऑनलाइन रिलीज पर चुप्पी साध रखी है।
आप को बता दे कि ये एडल्ट कॉमेडी फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है। हाई डेफिनिशन (एचडी) पर इसका प्रिंट डाउनलोड उपलब्ध है।फिल्म लीक के बारे में पूछे जाने पर यहां विवेक ने संवाददाताओं से कहा, “हम इस विषय पर कुछ नहीं कह सकते।
हमारी फिल्म का प्रोडक्शन हाउस इस पर बयान जारी करेगा।” इंद्र कुमार द्वारा निर्देशिक फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ ‘मस्ती’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म है। यह शुक्रवार को रिलीज होगी।