लखनऊ। मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने बच्चे के जन्म के 48 घन्टे के अन्दर पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया। इसके साथ ही 3 माह में उस बच्चे का आधार लिंक कराने के लिए भी स्वास्थ्य , नगर विकास एवं पंचायती राज विभाग को निर्देश दिये है। इसके लिए उन्होंने एक
साफ्ट्वेयर विकसित करने के लिए भी कहा है। उन्होंने प्रदेष में करीब 74 प्रतिशत आबादी का आधार कार्ड होने का दावा किया है।
दीपक सिंघल ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के 99.23 प्रतिशत, 15 वर्ष के कम आयु वर्ग के 21 प्रतिशत तथा 05 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 48 प्रतिशत आधार कार्ड बनवाये जा चुके हैं।
स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी बढाकर शत-प्रतिशत् आधार कार्ड बनवाने के भी निर्देष दिए। नगर विकास विभाग के अधिकारियों को जनहित गारण्टी अधिनियम के अनुसार जन्म-मृृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन पत्र प्राप्त होने के 48 घन्टे के भीतर जारी कर दिया जाना चाहिए। किन्तु विलम्ब से यह प्रमाण-पत्र जारी किये जा रहे हैं।