लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति दलों के भांति भारत निर्वाचन आयोग भी सक्रिय हो गया है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरूण सिंघल ने आज जिलाधिकारियों से बात चीत कर चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।
यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव अगले कुछ माह में होना तय है। कयास यह भी लगाये जा रहे है कि इसी साल के अंत में पांच राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ यूपी के भी चुनाव करा दिये जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो फरवरी मार्च में चुनाव तय है। क्योंकि आगामी 15 मार्च तक नयी सरकार का गठन हो जाना है।
इसे लेकर चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। आयोग इस बार 1500 मतदाताओं को ही एक मतदेय बूथ पर रखना चाहता है। ऐसे में करीब छह हजार बूथो की संख्या बढने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा जो बूथ जर्जर है उनके स्थान पर नये बूथो का गठन किया जाना है।
इसी तरह चुनाव संबंधी तैयारियों पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारियों से पोलिंग बूथो की रिपोर्ट मांगी गयी है। क्योंकि यदि दिसम्बर में अन्य प्रदेशो के साथ यूपी के भी चुनाव होते है तो आयोग द्वारा अगले अक्टूबर माह तक अधिसूचना जारी हो जायेगी।