मुंबई। हिंदी सिनेमा जगत में एक अलग छवि बनाने वाले अभिनेता ऋषि कपूर को अगस्त में इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न (आईएफएफएम) में ‘एक्सिलेंस इन सिनेमा’ पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
बता दे कि इस आईएफएफएम महोत्सव का आगाज 11 अगस्त को होगा और इसका समापन 20 अगस्त को होगा। कपूर को भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
एक बयान में आईएफएफएम की निदेशक मितु बोमविक लांगे ने कहा कि ऋषि हमेशा से बॉलीवुड का एक चर्चित चेहरा रहे हैं और उनसे बेहतर इस पुरस्कार का कोई हकदार नहीं।
ऋषि की फिल्में काफी लोकप्रिय और सफल रही हैं और आज भी वह दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। ‘बॉबी’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘चांदनी’, ‘दामिनी’ और ‘दो दुनी चार’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में नजर आए अभिनेता ने लोगो का खूब मनोरंजन किया| आपको बता दे कि अभिनेता को इस फिल्मोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।