लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा यूपी कराये गए विकास को लेकर किये जा रहे दावों पर बहस करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनौती दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी यूपी में परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है।
इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जब चाहे तब विकास के मुद्दे पर बहस कर सकते हे। सपा सरकार में सिर्फ गुण्डे-माफियाओं और आराजक तत्वों का ही विकास हुआ है।
बसपा प्रमुख मायावती द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर की गयी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि गरीबों की गरीबी को बेचकर मायावती अमीर हुई है।
उन्होंने कहा बसपा के निचले स्तर के काडर से मिल रही रिपोर्ट से बसपा प्रमुख हताश है। बसपा का जनाधार तेजी से खिसक रहा है। अब तो बसपा के पुराने साथी भी दल छोड़ रहे है। बसपा में मची भगदड़ साबित करती है कि मायावती की बढ़ती लालच और टिकटो की नीलामी के कारण बसपा का भविष्य अंधकारमय है।