काबुल। अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में हवाई हमलों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 13 आतंकवादी ढेर हो गए बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी किसी बढ़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में थे।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया, “खुफिया जानकारी के आधार पर अफगान सेना के युद्धविमानों ने रविवार को कोट जिले के खुफियास्थानों पर हमले किए।
इस हमले में पांच आतंकवादी घायल हो गए और बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद नष्ट हो गए। इसके बाद आतंकियों का ये संगठन और सक्रिय हो सकता है।