कहीं अरदास तो कहीं सुदंरकाण्ड व फल वितरण
लखनऊ। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ में आज उनका 65वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कहीं सुदर काण्ड, तो कही अरदास और मरीजों को फल वितरित किये गए।
राजनाथ सिंह के जन्मदिवस पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किया गया। इसके साथ ही हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं 65 किलो के
लड्डू के भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
वहीं नाका हिण्डोला स्थित गुरूद्वारे पर अरदास कार्यक्रम में मिठाई बांटी गसी। इसके साथ ही पार्षद रजनीश गुप्ता द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर हनुमान सेतु पर गायक गोपाल मिश्र गुरू द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड का पाठ एवं प्रसाद वितरित किया गया। पार्षद साकेत शर्मा द्वारा विधानसभा के सामने भण्डारे का आयोजन किया गया।
मुंशी पुलिया चौराहे पर सुंदरकाण्ड एवं 65 किलो का केक काटा गया। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से पूर्व सांसद रामनारायण साहू, प्रदेश
महामंत्री पंकज सिंह, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महापौर डा. दिनेश शर्मा, विधायक गोपाल टण्डन, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष टिंकू सोनकर, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।