लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर देवेन्द्र नागपाल पूर्व ससांद अमरोहा, प्रताप चौधरी पूर्व विधायक सादाबाद, संगम मिश्रा पूर्व बसपा प्रत्याशी लोकसभा पड़रौना एवं बुधसेन वर्मा आज अपने समर्थकों के साथ भाजपा में षामिल हो गए।
पार्टी मुख्यालय पर आज भाजपा प्रदेष अध्यक्ष केषव प्रसाद मौर्या ने इन आगंतुकों को पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण करायी। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारे आरोपो की पुष्टि आज स्वयं सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने अपने बयान के द्वारा कर दी है।
प्रदेश सरकार केन्द्र की विकासोन्मुखी योजनाओं पर अड़गा लगा रही है। उन्होंने अखिलेश सरकार को नौजवान-किसान विरोधी बताते हुए कहा कि प्रदेश के सारे आयोग एवं भर्त्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये है।
किसान बदहाल स्थिति में है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अभी तक प्रदेश मंे लागू नहीं हो पायी है। सरकार गन्ना किसानों के साथ न खड़ी होकर मिल मालिकों के साथ खड़ी है।
भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूछा कि लखनऊ सहित प्रदेश भर में पुलों एवं सड़कों के घसने की जांच करायेंगे ? यदि जांच में शिवपाल यादव दोषी पाये जाते है तो उनके भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेंजेगे क्या ?