नई दिल्ली। LYF ने रिलायंस के साथ मिलकर मात्र 2,999 रुपए में 4जी स्मार्टफोन लांच किया है। LYF ने अपने फ्लेम मॉडल्सल फ्लेम 3, फ्लेम 4, फ्लेम 5 और फ्लेम 6 को इस कीमत में पेश किया है। साथ ही LYF भारत का सबसे सस्ता VoLTE स्मामर्टफोन बन गया है।
फ्लेम सीरीज समेत LYF ब्रांड के सभी स्मार्टफोन आधुनिक VoLTE (वॉयस ओवर एलटीई) टेक्नोैलॉजी हैं। इससे HD क्वालिटी वॉयस और वीडियो कॉलिंग, वॉयस कॉल से वीडियो कॉल और वीडियो कॉल से वॉयस कॉल की जा सकती है। इसमें मल्टी पार्टी वीडियो एंव वॉयस कॉफ्रेसिंग की सर्विस आदि फीचर्स भी मिलेंगे।
ड्यूल सिम स्लॉऔट दिया गया है, जो यूजर्स 4जी के साथ दूसरा नेटवर्क भी यूज कर सकें। LYF फोन के साथ जियो की सभी तरह की सर्विसेज मिलेगी। कंपनी ने कहा कि जो लोग 2जी, 3जी नेटवर्क को छोड़ एडवांस 4जी अपनाना चाहते हैं, उनके लिए फ्लेम स्मार्टफोन एक बेहद किफायती साबित होगा।
मल्टी टास्किंग फ्लेम स्मार्टफोन क्वॉड कोर 1.5GHz प्रोसेसर पर चलते हैं। इन मॉडल्स् में Asahi DragontrailTM ग्लास का प्रयोग किया गया है। फ्लेम स्मार्टफोन का इंटरफेस 10 भारतीय भाषाओं में काम करता है। इसमें हाई डायनैमिक रेंज मोड (HDR), पैनोरामा, फेस डिटेक्शन, स्माईल शटर, निरंतर शॉट लेने की क्षमता, स्लो मोशन वीडियो, वाइट बैलंस, एंटी बैंडिग और ISO जैसे फीचर्स भी हैं।