नई दिल्ली। अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में टाइगर एक सुपरहीरो बने हैं। फिल्म के एक मिनट के टीजर में टाइगर, दुश्मनों को हवाई सैर कराते और हीरोइन से रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में टाइगर एक सुपरहीरो बने हैं। ऋतिक की तरह ही टाइगर इसमें एक सुपरहीरो के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो दुश्मनों को धूल चटा रहे हैं। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
टाइगर की ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ का मजेदार टीजर देख ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष’ की यादें ताजा हो जाती हैं। टाइगर की बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ का टीजर रिलीज हो गया है।