लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को एक और झटका लगा है। क्योंकि पार्टी के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और आर. के. चौधरी के बाद भदोही के बसपा नेता रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने भी पार्टी छोडने का ऐलान कर दिया। इसके पीछे उनका टिकट कटना बताया जा रहा है।
भदोही में ब्राह्मण वोटर का चेहरा कहे जाने वाले पूर्व विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने बसपा से इस्तीफा देने के बाद कहा कि पार्टी सुप्रीमों मायावती पर चुनाव में टिकट देने के एवज में पैसे लेती है। यहीं आरोप पूर्व में बसपा छोड चुके स्वामी प्रसाद मौर्य एवं आर के चैधरी भी लगा चुके हैं
रवींद्र नाथ त्रिपाठी 2007 में जौनपुर जिले के बरसठी सीट से बसपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे। 2012 में उनको भदोही से टिकट दिया गया था, लेकिन सपा की लहर में वह पराजित हो गए। बसपा ने उन्हें 2017 चुनाव में रवींद्र को जौनपुर से उमीदवार बनाया गया था। लेकिन पार्टी के सर्वे में वह फिट नहीं हो पाये इसी कारण बसपा ने उनका टिकट काट दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।