लखनऊ। भाजपा विधायक सुशील सिंह द्वारा कांग्रेस के चन्दौली अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना को जान से मारने की धमकी को लेकर कांग्रेस आज राजभवन पहुंच गयी।
यहां पर कांग्रेसी नेताओं ने राज्यपाल राम नाईक से मिलकर आवष्यक कार्यवाही कराने की मांग की। राज्यपाल ने भी कांग्रेसियों को आष्वासन देकर बिदा कर दिया।
राजभवन जाने वाले नेताओं में कांग्रेस के वरिश्ठ नेता राम कृश्ण द्विवेदी, सत्यदेव त्रिपाठी, वीरेन्द्र मदान एवं मारूफ खान सहित कई नेता मौजूद रहे।