लंदन। सोमवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन में स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर और दिग्गज अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को अपने-अपने मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई।
रोजर फेडरर और सेरेना के अलावा मौजूदा चैम्पियन नोवाक जोकोविक को तीसरे दौर में हराने वाले अमेरिका के सैम क्वैरी, नौवें वरीय क्रोएशिया के मारिन सिलिक, पांचवीं वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप और जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
तीसरी वरीय पोलैंड की एग्निएज्का रादवांस्का उलटफेर का शिकार होने वाले शीर्ष खिलाड़ियों में रहीं। रादवांस्का को स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा ने तीन घंटे तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-3, 5-7, 9-7 से हराया।