पटना। बिहार की टॉपर रही रूबी राय की आंसर शीट्स बोर्ड ऑफिस के स्ट्रॉन्ग रूम से गायब हो गई है। स्कैम की जांच कर रही एसआईटी ने इस मामले में बोर्ड ऑफिस से रिपोर्ट मांगी है।
आप को बता दे कि रूबी को आर्ट्स में 500 में से 485 मार्क्स मिले थे लेकिन टीवी चैनलों उसका इंटरव्यू के दौरान रूबी ने पॉलिटिकल साइंस को प्रॉडिकल साइंस की बहुत वायरल हुयी।
वह ये भी नहीं बता सकीं कि पॉलिटिकल साइंस में पढ़ाते क्या हैं? इसके बाद ही यह टॉपर स्कैम सामने आया। रिव्यू टेस्ट में भी फेल हो जाने पर उसका रिजल्ट रद्द कर दिया गया। एसआईटी उसे अरेस्ट कर चुकी है।
जानकारों के मुताबिक मुख्य आरोपी बच्चा राय और लालकेश्वर के बीच टॉपर बनाने सौदा पूरी प्लानिंग के साथ हुई थी। इस फर्जीवाड़े में नीचे से ऊपर तक के कर्मी एक दूसरे का साथ दे रहे थे।
अब स्ट्रॉन्ग रूम से गायब हो गई रूबी राय की आंसर शीट बिहार में 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर रही रूबी राय की आंसर शीट्स बोर्ड ऑफिस के स्ट्रॉन्ग रूम से गायब हो गई है। स्कैम की जांच कर रही एसआईटी ने इस मामले में बोर्ड ऑफिस से…
वैशाली जिला के शिक्षा विभाग में भी बच्चा की धमक थी। एसआइटी की जांच में विशुन राय इंटर कॉलेज में बच्चा के दफ्तर में वैशाली के आरएम कॉलेज के मुहर लगे दो दर्जन से अधिक सादी कॉपियां मिली थीं।
आरएम कॉलेज की मुहर भी मिली थी। अब एसआइटी आरएम कॉलेज के प्राचार्य और परीक्षा व्यवस्थापक से पूछताछ कर पता करेगी कि आखिर बोर्ड की सादी कॉपी बच्चा के कॉलेज तक कैसे पहुंच गई।