हनोई। कोंडे नास्ट ट्रैवेलर (सीएनटी) पत्रिका के मुताबिक भारत का ताजमहल एशिया के 50 सर्वाधिक सुंदर स्थानों में शामिल है।
सत्रहवीं शताब्दी में पूरी तरह संगमरमर के बने ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था। यह नई दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दक्षिण आगरा में स्थित है। ताजमहल भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।
मीडिया ने सीएनटी के हवाले से कहा है कि एशिया के 50 अन्य असाधारण स्थानों में बीजिंग की फॉरबिडेन सिटी, ग्रेट वाल ऑफ चाइना और तिब्बत में ल्हासा भी शामिल हैं।