लखनऊ। पहले विलय फिर निश्कासन से नाराज कौमी एकता दल ने समाजवादी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतहर जमाल लारी ने सीधे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर हमला बोला है। यह भी कहा है कि कोएद के इस अपमान का बदला पूर्वाचंल की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में सपा से लेगी।
अतहर जमाल लारी ने कहा कि सपा के अनुरोध पर ही कोएद का सपा में विलय हुआ था। फिर पुत्र मोह में मुलायम सिंह यादव ने वही इतिहास दोहराया है, जिसके लिए वह जाने जाते है। मुलायम सिंह ने पहले भी अन्य दलो को ठगा है। उन्होंने कहा कि सपा पूरी तरह से बीजेपी का एजेंट बन चुकी है। बीजेपी के कहने पर ही विलय रोका गया है।
बीजेपी जानती है कि सपा व कौएद मिल कर चुनाव लड़ते तो पूर्वांचल में अन्य दलों को सुपड़ा साफ हो जाता, लेकिन बीजेपी के दबाव में सपा ने अपने पैर पर कुल्हाडी मारी है। जल्द ही यूपी में इलेक्शन होने ता रहे है और पूर्वांचल की जनता सपा को उसके कृत्यों का जबाव देगी।