लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी में नबंर दो हैसियत रखने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर सपा एवं भाजपा में खलबली मची हुई है। क्योंकि उन्होंने सपा के साथ भाजपा पर भी गंभीर आरोप लगाये है।
इस मामले में भाजपा तो चुप है लेकिन सपा ने आज पलटवार कर उनका मांसिक संतुलन खराब होनेे और इलाज कराने की सलाह दी है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भले ही स्वामी प्रसाद मौर्या की तारीफ की हो लेकिन वह सपा के खिलाफ आग ही उगल रहे है। उन्होंने सपा को गुण्डों एव माफियाओं की पार्टी बताते हुए साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर सपा ने आज पलटवार किया। कानपुर दौरे पर गए सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या को इलाज की जरुरत है। मौर्या का मानिसक संतुलन बिगड़ गया है। स्वामी को औकात से ज्यादा मिला है। इस तरह के पलटवार से मौर्या के सपा में जाने की कयास पर कहीं न कहीं अवरोध पैदा हो रहा है।
अब सियासी गलियारों में यह चर्चा बनी हुई है कि मौर्या का अगला ठिकाना कहां होगा। नयी पारी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपने समर्थकों को एक जुलाई को लखनऊ बुलाया है। इसके बाद भी वह कोई निर्णय लेंगे। वहीं भाजपा पर साम्प्रदायिकता फैलाने के बाद बीजेपी खामोश है।