नई दिल्ली। एनएसजी में सदस्यता को लेकर भारत की सभी कोशिशेें जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ़िलहाल ताशकंद में हैं, जहां चीनी राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात होनी है। वहीँ सूत्रों से पता चला है कि भारत की एनएसजी में एंट्री को लेकर सियोल में एक विशेष बैठक होने की खबर है।
सियोल में एनएसजी देशों के पूर्ण सत्र के पहले भारत को बड़ी कामयाबी मिली। फ्रांस ने भी अब एनएसजी में एंट्री के लिए भारत के समर्थन का ऐलान किया। फ्रांस ने इस बारे में बुधवार को एक बयान जारी किया है साथ ही अमेरिका ने भारत के समर्थन का पहले ही ऐलान किया है।
बताते चले कि अब भारत की नजर चीन पर होगी, जो भारत को समर्थन के मुद्दे पर अलग-थलग दिख रहा है। वहीं पीएम मोदी भी शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानी SCO में हिस्सा लेने के लिए आज ताशकंद पहुंच गए हैं, जहां पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफ़िंग से मिलेंगे। और इस दौरान एनएसजी के मुद्दे पर भी बात होने की संभावना है।
वैसे, ताशकंद में इस बार की बैठक में भारत और पाकिस्तान को औपचारिक रूप से शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन का पूर्णकालिक सदस्य बनाया जाएगा। SCO में चीन के अलावा रूस भी हैं।