पार्श्व गायक अभिजीत पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

मुंबई| बॉलीवुड के पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ एक महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है| पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात मुंबई के अंधेरी उपनगर स्थित लोखंडवाला में एक समारोह के दौरान हुई|

अभिजीत समारोह में एक आयोजक के तौर पर उपस्थित थे जबकि महिला को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था| ओशीवारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुभाष खानविलकर ने कहा, ‘‘जब कार्यक्रम चल रहा था तब महिला भीड़ में खड़ी हो गई और उसकी वजह से पीछे बैठे लोगों को आगे मंच नजर नहीं आ रहा था| लोगों ने हल्ला करना शुरू किया लेकिन जब उसने नहीं सुना तो अभिजीत ने पहल करके उसे बैठने के लिए कहा|’’

खानविलकर ने पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से कहा, ‘‘महिला जिस जगह खड़ी थी, उसे वहां से हटाने की कोशिश में अभिजीत ने कथित तौर पर उसे गलत तरीके से छुआ और पकड़ा|’’ उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न), 504 और 34 के तहत आज सुबह गायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया|

खानविलकर ने कहा कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है| हालांकि जब तक पुलिस प्राथमिक जांच पूरी नहीं कर लेती तब तक गायक को तत्काल समन भेजने की जरूरत नहीं है| इस मामले पर अभिजीत ने कहा कि उनके खिलाफ शिकायत ‘हिंदू विरोधी ताकतों’ ने दर्ज कराई है, जिन्हें वह अच्छी तरह जानते हैं|

गौरतलब है कि अभिजीत इस साल मई में तब विवादों में घिरे थे जब उन्होंने ट्वीट की श्रृंखला में कहा था कि सड़कें कारों और कुत्तों के लिए हैं न कि लोगों के सोने के लिए| यह ट्वीट अभिजीत ने वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में अभिनेता सलमान खान को दोषी ठहराए जाने के बाद किया था|

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com