स्कूल में नकाबपोश ने धारदार हथियार से किया हमला, 2 की मौत

स्वीडन| त्रोलहट्टन के एक स्कूल में एक नकाबपोश व्यक्ति ने धारदार हथियार से एक शिक्षक और एक छात्र की हत्या कर दी है| इसके बाद नकाबपोश को पुलिस ने गोली मार दी| इस हमले में 2 अन्‍य छात्र और शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं| हमलावर ट्रॉलहैट्टन का ही रहने वाला था|

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य शिक्षक और छात्र इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं| संदिग्ध व्यक्ति ने काले रंगे के कपड़े पहने हुए थे और हमले से पहले छात्रों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं थीं|

चश्मदीदों का कहना है कि घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफ़री मच गई और सैकड़ों छात्र चीख़ते हुए इमारत से बाहर की तरफ़ भागने लगे| अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान कर ली है लेकिन उसका नाम नहीं बताया है|

पुलिस प्रवक्ता ने इस घटना के बारे में कहा कि संदिग्ध के घर की तलाशी में कई ‘दिलचस्प’ चीज़ें मिली हैं| प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या संदिग्ध का संबंध किसी चरमपंथी संगठन से था|

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध के फ़ेसबुक और यूट्यूब अकाउंट से यह संकेत मिला कि उसकी दिलचस्पी हिटलर और नाज़ी जर्मनी में थी|

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com