नई दिल्ली। सलमान खान एक बार फिर अपनी जुबान फिसलने को लेकर विवादों में है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब किसी स्टार ने कोई विवादित बयान दिया हो। इससे पहले आमिर खान, शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड के स्टार माने जाने वाले एक्टर्स भी अपने ऊटपटांग बयानों को लेकर आलोचना का शिकार बने हैं।
इसी सिलसिले में सिंगर सोना महापा त्रा ने सलमान खान के बलात्कार के संबंध में बयान के खिलाफ ट्वीट कर किया था कि महिलाओं की पिटाई की गई, लोगों को कुचला गया, वन्य जीवों की हत्या की गई और इसके बावजूद वह राष्ट्र के नायक हैं। ‘अनुचित’। भारत ऐसे समर्थकों से भरा पड़ा हैं।
आपको बता दे कि हाल ही में सलमान ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में खुद की तुलना रेप का शिकार हुई महिला से की थी। उनके इस बयान से चारों तरफ सलमान खान की आलोचना शुरु हो गई।
जिसके बाद उनके पिता सलीम खान ने सभी से सलमान के लिए माफी मांगी। हालांकि सलमान के प्रशंसक इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोले लेकिन सोना के ट्वीट करते ही उन पर गुस्सा निकालना शुरु कर दिया।
सलमान के विरोध में ट्विट पर एक फैन ने लिखा कि सोना यह सब पब्लिसिटी के लिए कर रही है। अन्य ने सीधे उन्हें गाली देते हुए अपमाजनक टिप्पणी भी की। एक अन्य प्रशंसक ने लिखा कि सोना मोहापात्रा किसी भी मामले पर निर्णय लेने वाली आप कौन होती हैं? क्या आप भारतीय न्याय प्रणाली का हिस्सा हैं? न्यायाधीश को निर्णय लेने दीजिए।
सलमान के फैन्स के ट्वीट्स के बाद सोना ने लिखा, भाई के प्रिय चमचों, आपने मुझे किए हर विकृत सोच वाले, घटिया संदेश के जरिए मेरी बात को सही साबित किया है।