लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक से मिलने राजभवन में आज केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने राजनाथ सिंह से मथुरा के जवाहरबाग घटना एवं कैराना मामले की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इन दोनों ही मामलों में हमने प्रदेश सरकार से रिपोर्ट्र मांगी है जो अब तक नहीं मिली है। इसके अलावा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को राजभवन में आगामी 25 जून को आयोजित रोजा इफ्तार का निमंत्रण देकर आमंत्रित भी किया।
मुख्यमंत्री के साथ बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन भी उपस्थित थे। राजभवन ने मुख्यमंत्री की इस मुलाकात को शिष्टाचारिक भेट बताया।