अगले माह तक यूपी में दस लाख लोगों को मिलेंगे कनेशन
लखनऊ। इंद्रागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में हर रसोईघर तक गैस पाइपलाइन पहुंचेगी। भविष्य में पानी और बिजली की तरह ही गैस कनेक्शन भी मिलेगा।
उज्ज्वला योजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने 11 महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किये। इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे उन महिलाओं को लाभ होगा, जो धुएं में खाना बनाती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गैस की सब्सिडी छोड़ने की अपील के बाद करीब एक करोड़ लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी। इससे लगभग 3 करोड 50 हजार करोड़ की बचत हुई है।
इस योजना से 3 साल में 5 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। इसमें करीब आठ हजार करोड का खर्च आयेगा। मोदी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होनंे कहा कि हम भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते है।
केन्द्र सरकार ने देष में करीब 3.5 करोड़ फर्जी राशन कार्डो को पकड़ा। इससे करीब 10 हजार करोड़ की बचत हुई है। इस साल के लिए सरकार ने 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपए सब्सिडी के लिए रखे हैं।
जुलाई तक यूपी में 10 लाख कनेक्शन जारी होंगे, अब तक करीब 3 लाख 25 हजार कनेक्शन जारी हो चुके हैं।