अनिद्रा रोग के लिए बनेगी इपीलेप्सी मॉनीटरिंग यूनिट
लखनऊ। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने राम मनोहर लोहिया आर्युविज्ञान संस्थान के लिए गोमती नगर विस्तार योजना में आवंटित 20 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य तेज करने के निर्देश दिए। इस भूमि पर अनिद्रा रोग के लिए इपीलेप्सी मॉनीटरिंग यूनिट एवं पालीसोम्नोग्राफी यूनिट की स्थापना की जायेगी।
इस भूमि पर छात्रों, सीनियर रेजिडेण्ट, जूनियर रेजिडेण्ट के लिये हॉस्टल, ऑडिटोरियम, स्पोर्ट कॉॅम्पलेक्स, गेस्ट हाउस, कम्प्यूनिटी सेण्टर, क्लब हाउस, फैकल्टी तथा नान फैकल्टी के आवास, पैरामेडिकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, नर्सिंग कॉलेज का निर्माण प्राथमिकता पर कराया जाये।
इसके अलावा यहां पर 200 शैय्यायुक्त मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में पीडियाट्रिक्स, आव्सटेट्रिक्स एण्ड गाइनकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स सर्जरी, रिप्रोडक्टिव मेडिसिन, इण्डोक्रायनोलाजी, इण्डोक्राइन सर्जरी, ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन, एनेस्थीसियोलॉजी तथा रेडियोलॉजी विभाग की स्थापना भी की जायेगी।
डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की शासी निकाय की 27वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए आलोक रंजन ने कहा कि शोध के लिए देहदान करने वाले नागरिकों के आश्रितों को संस्थान से चिकित्सा उपचार प्राप्त करने पर उन्हें निर्धारित शुल्क में 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ0 अनूप चन्द्र पाण्डेयए निदेशक डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान प्रो0 दीपक मालवीयए केजीएमयू के कुलपति रविकान्त सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।