लखनऊ। दुनिया के 170 देशों में मंगलवार को दूसरा अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। यूपी के सभी जनपदो में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में दस केन्द्रीय मंत्री सहित प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।
भाजपा के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री एवं सांसद राजनाथ सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र राजधानी लखनऊ में योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसी तरह केन्द्रीय मंत्री मनोहर पारिकर कानपुर में , कलराज मिश्र वाराणसी में, मेनका गांधी पीलीभीत में, निर्मला सीतारमन गजियाबाद, मुख्तार अब्बास नकवी मेरठ, मनोज सिन्हा गोरखपुर, डा0 संजीव बालियान मुजफ्फरनगर एवं साध्वी निरंजन ज्योति एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद में आयोजित योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी के सभी जिला प्रभारियों को कल अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में अपने.अपने प्रभार वाले जिलों में मौजूद रहकर योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के निर्देश दिए है।