हरारे। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अपने शानदार खेल से चौंकाते हुए तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत को दो रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
हरारे मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी।
जीत के लिए अंतिम गेंद पर चार रनों की जरूरत थी, लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 19) विजयी चौका नहीं लगा सके और टीम मैच हार गई।
जिम्बाब्वे ने एल्टन चिगुम्बुरा ने 26 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 170 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अपने पहले एकदिवसीय मैच में शतक जमाने वाले लोकेश राहुल अपने पहले टी-20 मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए।