लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आरोप लगाया कि कैराना के हालत सपा एवं भाजपा मिलीभगत का नतीजा है। इसीलिए भाजपा की निर्भय यात्रा के जवाब में सपा सदभावना यात्रा निकालने जा रही है।
यह दोनों ही दल प्रदेश में हिंदू मुस्लिम दंगा कराने का प्रयास कर रहे है जो निदंनीय है। साथ ही उन्होने अपराधियों को सरंक्षण देने वाले अधिकारियों को दण्डित करने की मांग दोहराई। उन्होंने इषरत जहां मुठभेड काण्ड की फाइल गायब होने की जांच को पक्षपाती बताया।