राजेश सिंह
मोदी की टीम में हो सकते है शामिल
लखनऊ। कई राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव को देख केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में फेरबदल की तैयारी चल रही है। इस परिवर्तन में यूपी के कई नेताओं को केन्दीय मंत्रिमण्डल में शामिल किया जा सकता है।
चर्चा है कि गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ, अपना दल की अनुप्रिया पटेल एवं राजवीर सिंह को मोदी टीम में तथा राज्यसभा सदस्य शिवप्रताप शुक्ला एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी को संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह अपनी टीम का विस्तार करने वाले है। इसमें कई नेताओं का कद कम किया जा सकता है। तो कई का कद बढाने की तैयारी है। यूपी से 3 चेहरों को कैबिनेट में तो 2 को केंद्रीय संगठन में लाने की बात चल रही है।
कैबिनेट में शामिल करने के लिए गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ और अपना दल सांसद अनुप्रिया पटेल तथा राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के सांसद बेटे राजबीर सिंह के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है।
मोदी की टीम में शामिल 66 मंत्रियों में 13 यूपी के है। वहीं केंद्रीय संगठन के लिए हाल ही में राज्यसभा सदस्य बने शिव प्रताप शुक्ला और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी को शामिल करने की चर्चा चल रही है।
जातीय गणित के आधार पर भी भाजपा इन तीनों नामांे को लाल बत्ती देने का निर्णय लिया है। पार्टी इन दिनों हिदुत्व का खुल्लमखुल्ला खेल रही है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ सहायक होंगे और वह हिदुत्व को धार देने का काम करेंगे।
इसके अलावा राजवीर सिंह लोध जाति से है जिनकी आबादी यूपी में करीब 4 प्रतिषत है। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिह के पुत्र है जिसका लाभ भाजपा को मिलेगा। इसी तरह अनुप्रिया पटेल कुर्मी जाति से है। पिछडों को जोडने के लिए पांच प्रतिषत कुर्मी वोट बैंक में भाजपा सेंध लगाने में कामयाब होगी।