नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल कर सकते है। मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक बीजेपी एनडीए सरकार की कैबिनेट में चार नए चेहरों को जगह मिल सकती है।
बताया जा रहा है कि इनमें कम-से-कम एक मंत्री का उत्तर प्रदेश से होना लगभग तय माना जा रहा है। यह फेरबदल जून के ही आखिरी हफ्ते तक होने की संभावना है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक लघु उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह को हटाया जा सकता है। साथ ही अल्पसंख्यक मंत्री नजमा हेपतुल्ला की कुर्सी खतरे में बताई जा रही है।
अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मनोज सिन्हा और संजीव बालियान को प्रमोट किया जा सकता है। जिन और लोगों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है , उनमें राज्यसभा से सांसद ओम माथुर, इलाहाबाद से सांसद श्याम चरण गुप्ता, बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल, असम से रमेन डेका और राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे का नाम शामिल है। बताया हा रहा है कि नई कैबिनेट में असम को भी एक सीट दी जाएगी जबकि मुख्तार अब्बास नकवी का प्रमोशन तय माना जा रहा है।