लखनऊ। मथुरा हिंसा की चिनगारी अयोध्या एवं काशी पहुंच गयी है। जगह जगह पोस्टर लगाये जा रहे है। जिसके जरिये प्रदेश सरकार की नाकामी उजागर करने की मंशा है। यह कार्य और कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि भाजपा ही कर रही है।
मालूम हो कि मथुरा के जवाहर बाग में गत दिनों हुई हिंसा में दो पुलिस अधिकारियों सहित 29 लोगों की मौत हुई। यह घटना अर्वध कब्जा हटाने को लेकर हुई। जिसमें प्रदेश सरकार अपनी चूक होना स्वीकार भी कर लिया है।
इसके बावजूद भाजपा इसे तूल दे रही है। आगामी चुनाव में सत्ता विरोधी लाभ हासिल करने के लिए भाजपा मथुरा हिंसा के पोस्टरों को अयोध्या एवं काशी में गंगा के तट पर लगाये जा रहे है।
इन पोस्टरों में मथुरा जल रही है, सरकार सो रही है। अबकी बार यूपी में भाजपा सरकार का उल्लेख किया गया है। भाजपा इस घटना को इसलिए उजागर करना चाहती है क्योंकि मथुरा, अयोध्या एवं काशी तीनों ही धार्मिक नगरी है।
यहां के लोगों की भावना को कुरेद कर उनका समर्थन हासिल किया जा सके। जिसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में मिल सके।