लखनऊ। यूपी में अगली सरकार बनाने के लिए जदृदोजहद कर रही भाजपा में गुटबाजी नहीं थंम रही है। पार्टी हाईकमान अभी तक यूपी में सीएम कंडीडेट घोषित करने को लेकर असमंजस में है। लेकिन पार्टी नेताओं ने अपनी दावेदारी को लेकर पोस्टर लगाना आरंभ कर दिया हैं।
ऐसा ही कुछ इलाहाबाद में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में सांसद वरूण गांधी के समर्थन में लगे पोस्टरों में दिखा। यह पोस्टर दिल्ली में अमितशाह के दरबार पहुंच गया है।
मालूम हो कि इलाबाहाद में गत दिनों भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान सांसद वरुण गांधी के समर्थन में पोस्टर लगाने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी आलाकमान ने फटकार लगाई है।
वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने पोस्टर लगाने वाले कई कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया था। भाजपा हाईकमान ने पूरे मामले की रिपोर्ट प्रदेश इकाई से मांगी है।
वहीं वरूण गांधी को हिदायत दी गयी है कि वह सुल्तानपुर से बाहर न जाए। सूत्रों की माने इस पोस्टर को लगाने में भाजपा के करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका है। वहीं उनके इलाहाबाद जाने का कारण पूछा गया है।