मथुरा हिंसा सहित कई मामलों पर चर्चा
लखनऊ। मथुरा के जवाहर बाग की हिंसा को लेकर विपक्ष का आरोप झेल रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज राजभवन पहुंचे। यहां पर उन्होंने राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर हाल की घटनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने मथुरा के जवाहर बाग की घटना कैराना व दादरी मामला तथा लखनऊ में गत दिनों हुई लूटपाट व डकैती की घटनाओं पर चर्चा की । वहीं इन घटनाओं पर प्रदेश सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई से राज्यपाल को अवगत कराया।
वहीं राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से इन घटनाओं को लेकर सरकार द्वारा की गयी कार्यवाई की रिपोर्ट मांगी। राज्यपाल ने मथुरा के जवाहर बाग घटना को लेकर कहा कि इसमें प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध कब्जे का प्रतीत होता है
उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसलिए सरकारी जमीनें जैसे प्राधिकरण, नगर निगम, ग्राम पंचायत की जमीनों पर अवैध कब्जे की जांच कराकर कार्रवाई करें।
उन्होंने फीस वृद्धि से संबंधित नियमों को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन के संबंध में भी मुख्यमंत्री से वार्ता की।