मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक प्रतिकूल वृहद्-आर्थिक आंकड़ों के बावजूद लगातार तीन दिन की गिरावट पर लगाम लगाते हुए आज के कारोबार में 88 अंक से अधिक चढ़ा। सूचकांक में पिछले तीन सत्रों में लगातार 623.89 अंक की गिरावट दर्ज हुई थी जो आज 88.68 अंक या 0.33 प्रतिशत चढ़कर 26,485.45 पर चल रहा था।
इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 22.90 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर 8,120.70 पर चल रहा था। कारोबारियों ने कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति के मई में बढ़कर 5.76 प्रतिशत पर पहुंच जाने के बावजूद सूचकांक में तेजी दर्ज हुई।
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले शेयर बाजारों में निवेशकों के सतर्क रुख के बीच मंगलवार को बंबई शेयर बाजार में थोड़ी गिरावट दिखी थी। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुख का भी बाजार पर प्रभाव पड़ा था। वहीं मई में थोक महगाई बढ़ने से जून में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद थी।
बता दें कि पहले भी सोना और चांदी ने थोड़ी गिरावट दिखी । सोना जहाँ 10 से टूटकर 29 हज़ार 30 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ तो वहीँ चांदी 50 रुपये फिसलकर 39 हज़ार 150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।