मुंबई। शुरुआती कारोबार के दौरान ही निफ्टी 8100 के नीचे फिसल गया है, तो वहीँ सेंसेक्स में 250 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं एशियाई बाजारों में 0.8-2.8 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। दरअसल ब्रेक्सिट और फेड बैठक से पहले दुनियाभर के बाजारों में दबाव का माहौल बन गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी गिरकर 11300 के नीचे फिसल गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 11290 के आसपास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 258 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 26378 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 73 अंक यानि करीब 1 फीसदी गिरकर 8097 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।