लंदन। हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में आज ली वैली हॉकी सेंटर में बेल्जियम के खिलाफ अपने तीसरे मुकाबले में भारत जीत के इरादे से उतरेगा। एक ड्रॉ और एक जीत हासिल कर चुके भारत का लक्ष्य अपने विजयी रथ को आगे ले जाने का होगा।
पहले मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ रहने और ब्रिटेन के खिलाफ हुए मैच में 2-1 से जीत हासिल करने के बाद भारत पूल स्टेज में दूसरे स्थान पर है। पूल स्टेज में शीर्ष पर काबिज आस्ट्रेलिया और दूसरे स्थान पर मौजूद भारत के चार-चार अंक हैं, लेकिन मौजूदा विजेता आस्टे्रलिया गोल अंतर से आगे है।
रोलेंट ओल्टमैंस की टीम ने शुक्रवार को हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत की। अपने पहले मुकाबले में जर्मनी को 3-3 से ड्रॉ पर रोकने वाली भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे मुकाबले में ब्रिटेन को 2-1 से मात दी।
जर्मनी के साथ हुए मुकाबले में भारत हालांकि, 3-1 से आगे चल रहा था, लेकिन दो बार की ओलम्पिक विजेता टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए दो गोल दागे और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त किया।