लखनऊ। चुनावी मौसम में अपने भविष्य की तलाश में नेताओं ने पाला बदलना आरंभ कर दिया है। इसी कडी में पूर्वाचंल के कद्दावर नेता रमाकांत यादव भी हाथी की सवारी करने की तैयारी में हैं। चर्चा है कि वह बसपा के टिकट से चुनाव लडकर विधायक बनना चाह रहे है।
पूर्व सांसद रमाकांत यादव की गिनती पूर्वाचंल के कद्दावर नेताओं में की जाती है। 2014 का लोकसभा चुनाव सपा प्रुमुख मुलायम सिंह यादव से हारने के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।
वह मौजूदा समय भाजपा में है। भाजपा में अब उन्हें सुनहरा भविष्य नहीं दिख रहा है। जिसके कारण वह बसपा में जाने के लिए आतुर है। चर्चा यह भी है कि वह जल्द ही बसपा का दामन थांम सकते है। रमाकांत यादव आजमगढ से 1996,99,2004 तथा 2009 में चार बार सांसद निर्वाचित हो चुके है।
इससे पूर्व वह विधायक भी कई बार चुने जा चुके है। लोकसभा चुनाव दूर होने के कारण वह इस बार विधानसभा का चुनाव लडना चाह रहे है। जिसके लिए वह बसपा से अपनी जीत के प्रति अश्वस्त है। इसीलिए बसपा का दामन थांमने को तैयार हैं।